Skip to main content

Hindi shyri

1--अगर जो दिल की सुनो तो हार जाओगे..
  हम जैसा प्यार फिर कहाँ से पाओगे..
जान देने की बात को हर कोई करता है..
  जिन्दगी बनाने वाला कहाँ से लाओगे..
जो इक नज़र देखोगे हमें..
  हर तरफ हमको ही पाओगे..
यकीं अपनी चाहत का इतना है मुझे..
  मेरी आँखो में झाँकोगे और लौट आओगे..
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गऐ तुम..
  कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे..

2--अरे हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था.
मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.
मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला,
उसका पेट्रोल ख़त्म था.
मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया,
क्योंकि उसका किराया कम था.
मुझे डॉक्टरों ने उठाया,
नर्सों में कहाँ दम था.
मुझे जिस बेड पर लेटाया,
उसके नीचे बम था.
मुझे तो बम से उड़ाया,
गोली में कहाँ दम था.
और मुझे सड़क में दफनाया,
क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था

3--किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा

कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा

काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा

किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा

देखो ये अचानक ऊजाला हो चला,
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा

और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,
शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा

कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा

अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा

ऐ ज़िन्दगी! अब के ना शामिल करना मेरा नाम
ग़र ये खेल ही दोबारा होगा

जानता हूँ अकेला हूँ फिलहाल
पर उम्मीद है कि और ज़िन्दगी का कोई ओर ही किनारा होगा .......

4--सूरत हमारी देख ली उन्होने, दिल हमारा देख ना सके..
खुशी हमारी देख ली उन्होने, गम हमारा देख ना सके..
प्यार हमसे कर लिया उन्होने, कदर हमारी कर ना सके..
हँसी हमारी देख ली उन्होने, आँसु हमारे देख ना सके..
बेवफा हमें कहने लगे वो, चाहत हमारी देख ना सके..
ख्वाब समझ कर भूल गये हमें, महोब्बत हमारी देख ना सके..

5---सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है

     6-----जिंदगी बनाने के लिए,
    घर से दूर निकल आया हूँ,
    सपनो को पाने की चाहत में,
    अपनों को दूर छोड़ आया हूँ,
    सुख साधन कितने ही समेट लूं,
    मेरा घर आज भी याद आता है,
    चाहूं तो सारी दुनिया को नाप लूं,
    आखिर में माँ के हाथ का खाना याद आता है,
    बीमार जब होता हूँ तो इलाज तो मिल जाता है,
    पर जब दावा न काम आती तो माँ का दुलार याद आता है,
    अब तो बस कोसता हूँ अपने आप को,
    की क्या करने चला आया हूँ,
    जिंदगी बनाना चाहता था मैं ..
    और जिंदगी से ही दूर चला आया हूँ...



7---- ए खुदा आज ये फ़ैसला करदे, उसे मेरा या मुझे उसका करदे.
बहुत दुख सहे हे मैने, कोई ख़ुसी अब तो मूक़दर करदे.

बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना, जुदाई के सफ़र को कम करदे.
जितना दूर चले गये वो मुझसे, उसे उतना करीब करदे.
नही लिखा अगर नसीब मे उसका नाम, तो ख़तम कर ये ज़िंदगी और मुझे फ़ना करदे

8----जीवन स्वयं व्यापार बना हैं
मोल – तोल का भाव बना हैं
क्रय – विक्रय जो करना चाहो
इसके वास्ते संसार बना हैं
फिर भी कुछ अनमोल है इसमें
जिसका कोई मोल नहीं
भक्त की भक्ती हो
हो साकी की हाला
दाम से नही मिलती
सम्मान से मिलती मधुशाला।

9----एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
अपनी माँ का वो था दुलारा,
पर एक लड़की के प्यारमे वो अपना दिल हारा,
छोड़ के चली गयी वो लड़की उसे,
जिसके नाम कर दिया था उसने अपना जीवन सारा,
न जाने कैसे होगा अब उसका गुजारा,
कोई तो होगा जो देगा उसे सहारा,
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,

Moral of the story-

प्यार में मिलते है दर्द हज़ार,
उसके चक्करमें न पड़ना मेरे यार

10----होली का त्यौहार आया
रंगो की फुहार लाया
रंग-गुलाल अब उड़ने लगा है
मस्त का रंग ही चढ़ने लगा है
फागुन के इस मस्त महीने
धरती का श्रंगार करने
बसंत ऋतू भी आ पहुची है
वन उपवन में फूल खिलें हैं
खुशबू हवा में घुलने लगी है
नववर्ष के स्वागत के लिए
धरती भी अब सजने लगी है
यह वर्ष अब जाने वाला है
नव वर्ष अब आने वाला है
बीती बाते भूल जाओ सब
जो होनी थी है वो हो ली
आगे बढ़ो गुलाल लगाओ
मिल कर सब


[शुभ}हैप्पी होली………

खुदा कैसे karoon शुक्रिया Ke Liye दीन है
जिस दीन तुम्हे धरती पे भेजा hamare liye
ना जाने क्यों मुख्य इंतज़ार कर रहा था
Shayad janamdin है तुम्हारा लिये है
मेरी हर ई.के. दुआ
😀💎💙💎😀
आज कल whatsapp पर वो लोग Admin बने हुऐ हें जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे मुर्गा बना करते थे ।
😀💎💙💎😀

मुझे दो तरह की लड़कियां कतई पसंद नहीं हैं :-
1- मुझसे बात नहीं करने वाली।
2- दूसरे लड़कों से बात करने वाली।😂😂

😀😀😀😀
आजकल बच्चै 80% नंबर लाकर भी रो रहे हैं.. और एक हम थे जो दसवी में 38% नंबर लेके भी गली में नुक्ती बाँट दिया करते थे…!!
😀😀😀😀😀😀

😀💎💙💎😀
सुबह-सुबह फेसबुक, ट्विटर और व्हट्सएप पर 3-4 किलोमीटर तक उंगलियाँ खिसकाना… इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिए।
😀💎💙💎😀

😀😀😀😀😀😀
काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque” और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से ????
😀😀😀😀

इश्क का समंदर भी क्या समंदर है... जो डूब गया वो #आशिक... जो बच गया वो #दीवाना... जो तैरता ही रह गया वह #पति !!!

😀😀😀😀वो आंख बड़ी ही प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी. . . . . .😀😀 हम तो मुफ्त में ही लूट गए यारों हमें कहां पता था कि उनको बाबा रामदेव वाली बीमारी थी !!
😀😀😀😀😀😀
😀😀😀😀

हे भगवान भले मुझे साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे,😀😀 पर उनकी होरोइन जैसी GF दिला दे ????😀😀😀😀


😇 😜😜 😇
मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।
😇 😜😜 😇

😀😀😀😀
अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।😀😀😀😀😀😀

💎💙💎😀
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.
😀💎💙💎😀

😀😀😀😀
भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो, 😀😀क्योंकि – जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है और जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है।
😀😀😀😀😀😀

😇 😜😜 😇
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं, और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है!😇 😜😜 😇

"एक सफल इंसान वही है जो बीवी के खर्च करने से ज्यादे कमा सके, और एक सफल महिला वही है ऐसे इंसान को खोज सके।
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते🙋🙋😉😉… पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते..

कमियाँ तो मुझ में बहुत है पर मैं बईमान नहीं ,मैं सबको अपना बनता हूँ सोचता फायदा या नुक्सान नहीं 😉😎

क्या प्यार… क्या खोना … और फिर क्या रोना धोना …… साला इससे अच्छा single ही होना….

Style की तो बात ही मतकर पगली,
हम शहर के किसी भी गली से गुजरते हैं,
ना तो माँ बाप अपनी अपनी 18+ लड़कियों को छुपा देते है,
कही हमारी नजरोंमें ना आ जाये.


मेरी रानी मेरा प्यार बहोत HEAVY है,
तेरे दिल का PROCESSOR उसे सहन नही कर पायेगा,
फालतू में HANG हो जायेगी.

पढाई करो फेल होने से मत ड़रो ….लाईन मारो सेंड़ल पड़ने से मत ड़रो …. प्रपोज करो चप्पल खाने से मत डरो …. क्योंकि गीता मे लिखा है कर्म करो फल की चिन्ता मत करो😜😜😁 

 Tere liye to chaand tare todun....
Khusiyon ke sare darwaaje khol dun.....,
Uche uche parbat tod dun.....,
Itna kaafi hai ki 2 4 jhoot aur boldun...,


Jab Dur Dur Gaun Me Bachcha Ro Ta Hai To Ma Kahe Ti Hai Ki Dudh Pile Beta Warna Tere Papa Pilenge,

मजेदार शायरी
दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे आइ लव यू कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकालना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना…

शायरी प्यार
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….

Gul ne gulshan se gulfam bheja hai,,Sitaro ne aasma se salam bheja hai,,Mubarak ho apko naya saal,,,Hum ne advance me ye piagam bheja hai , ~Happy New Year in 2019 From: The_ Lover _ Boy _

ना तलवार की धार से ..न गोलियों की बोछार सी … एडवांस में new year विश कर रहा हूँ … अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।

 💐💐🌹कल आपको बधाई देने वालो की veed लगी होगी ।हो सकता है। उस भीड़ मे हमारी शुभकामनाये आप पढ ना पाओ इस लिये हमारी तरफ से आज ही आपको 💖NEW YEAR 💖2019 💖कि हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹💐💐

Aaj tumpe asunwo ki barsaat hogi...,
Phir se wohi kali raat hogi....,
SMS na karke jo dil dukhaya hai mera..,
Tere badan me khujli saari raat hogi....,


यह exam के रिश्ते भी अजीब होते है,
सब के अपने अपने नसीब होते है,

रहते है जो निगाहो से दूर,
साले वही questions compulsory होते है


Goodmorning फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है,अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क्यूकी वो चुभ कर भी याद आते है. Good  morning to


Zara si Zindagi Hai Arman Bahut Hai
Humdard Nhi Koi
Insan Bahut Hai
Dil Ka Dard Sunaye To Sunaye KisKo
Jo Dil K Krib Hai Wo Anjan Bahut Hai.

Dosti khubsurat hai
Tum na mano ye haqikat hai.
Dosti insan ki zarurat hai.
Kisi din aao hamari mehfil me,
Jan jaoge zindagi kitni khubsurat hai…

Kya leke aye they,
Kya lekar jaoge,
Mujhe SMS na karke,
Zalim kitne Paise Bachaoge!
Kunal Malhotra
 



Comments

Popular posts from this blog

दिवाली मैसेज — Diwali Messages in Hindi | anandtip |anandstatus

  दिवाली मैसेज — Diwali Messages in Hindi ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — Diwali Messages in Hindi एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें आप सभी को दिवाली मुबारक — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली! — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार हैप्पी दिवाली!! — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।।जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। ॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥ — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये...

hindi sairi shayari read top best latest new romantic love sad hot top 10 ten shayari on life > best shayari in english > love shayari in english > hindi shayari in english > funny shayari > most romantic shayari > best shayari page > shayari 123

प्यार 💏 करना सिखा है….नफरतो 😡 का कोई ठौर नही, ❌ बस तु 👈 ही तु है इस दिल ❤ मे….. दूसरा कोई 👆और नही. ❌ छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते.. ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !! हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !! बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे… बड़ी दुआओं से पाया है तुझे… तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे… किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे! दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है! तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है. ❤🌷☘💐💗 क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!❤🌷☘💐💗 न जा...
Pani Se Pyaas Na Bujhi <br> Toh Maikhane Ki Taraf Chal Nikla <br> Socha Shikayat Karun Teri Khudha Se <br> Par Khudha Bhi Tera Ashiq Nikla…<br> <br> Apni Aakhon Ke Samunder Main Utar Jaane De,<br> Tera Mujrim Hoon, Mujhe Doob Ke Mar Jaane De.<br> Zakham Kitne Teri Chaahat Se Mile Hain Mujhko,<br> Sonchta Hoon Kahoon Tujhse, Magar Jaane De<br> <br> <br> Apne Hisse Ki Zindagi To Hum Kabke Jee Chuke,<br> Ab To Sirf Dhadkanon Ka Lihaj Karte Hain,<br> Kya Karen Is Duniya Walon Ka,<br> Jo Aakhari Dhadkano Pe Bhi Aitaraz Karte Hain.<br> <br> Unhein Lagta Hai Ke Hamain Aadat Hai Muskurane Ki,<br> Woh Bewafa Yeh Bhi Na Jane Yeh Ada Hai Gham Chupane Ki<br> <br> Shaher Ki Is Daud Me Daud Ke Karna Kya Hai? <br> Jab Yehi Jeena Hai Dosto To Phir Marna Kya Hai?<br> <br> Ankhen To Pyar Me Dilki Zuban Hoti Hai,<br> Sachchi Chahat To Sada Bezuba...