Skip to main content

Poor jokes

सुना है सरकार गरीबो के लिए 6 करोड़ शौचालय बनवा रही है..
अरे भाई..........
पहले गरीब को खिलाओ तो सही...
खायेगा इंडिया तभी तो जायेगा इंडिया


पहले लोग भावुक थे,
रिश्ते निभाते थे.
फिर प्रैक्टिकल हुए,
तो रिश्तों का फायदा उठाने लगे.
अब लोग प्रोफेशनल हो गये हैं,
फायदा उठाया जा सके ऐसे ही रिश्ते बनाते हैं.....



गुरूजी :

बहूनि मे व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन! इसका क्या अर्थ है ?

बंडू : मेरे अनेक जन्म हो चुके  है पर तेरा जन्म चार जून को हुआ हे !



आज olx पे
ये एड देख के आँखें भर आयीं.!!
For Sale: शादी का शेरवानी सूट.!!
न्यू कन्डीशन.!! सिर्फ एक बार वो भी गलती से
पहना हुआ….!


लड़कियाँ 1000 का फेशियल
कराने के बाद भी
मायावती
जैसी ही दिखती है..
.
.
.
.
वही अपन लड़के 20 रु की
शेविंग
कराने के बाद टॉम क्रूज वाला
लुक दे डालते है..!




प्रश्न : पहले अंण्डा आया या मुर्गी ?
.
.
.
उत्तर : सबसे पहले चना आया फिर अंडा।
और बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर और आई।
लास्ट में बिल आया।।




अभी तक का सबसे खतरनाक जोक

ट्रिंग….. ट्रिंग…..

हेल्लो… आंटी जी पायल है?

हां बेटा ! दोनों पैरों में है !



काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि-

‘ये लो “Blank Cheque”

और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से……..!’



मारवाड़ी अपनी बकरी को बस में ले जाने लगा
कंडेक्टर ने मना कर दिया..
मारवाड़ी बकरी को बुरका पहना के बस में ले गया…
Conducter को बोला -’ये मेरी नानी हे, भूडापे की वजह से जुक गई हे..
कुछ देर बाद बकरी ने potty कर दी. पास में लड़के ने बोला
0ye . तेरी नानी की रुद्राक्ष की माला टूट गई




एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया !
तिजोरी पर लिखा था तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है , 452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ!
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी !
जाते जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है !



एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया !
तिजोरी पर लिखा था तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है , 452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ!
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी !
जाते जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है !



संता(बंता से): उफ, ये पत्नियां हमें जीने भी नहीं देती…!!
बंता (ठंड़ी आह भरते हुए): हां और व्रत पर व्रत रखकर मरने भी नहीं देती…..



संता के घर कुछ मेहमान आने वाले थे.
संता (पत्नी से): अरे, मेहमानों के आने का समय हो गया है, अभी तक तुमने घर में झाड़ू नहीं लगाई.
पत्नी: आप भी ना, इतने बड़े हो गए हो, मगर आपकी भूलने की आदत नहीं छूटी.
संता (आश्चर्य से): मेरी भूलने की आदत!
पत्नी (अपनी बात पर जोर देते हुए): हां-हां, आपकी भूलने की आदत. क्या आपने यह नहीं कहा था कि आपके रहते मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं.




गरीब संता एक अमीर लड़की को पसंद करता था . वह लड़की भी संता को बहुत पसंद करती थी.
संता (लड़की को अकेले पाकर): तुम बहुत अमीर हो?
लड़की : हां..! कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही.
संता: क्या मुझसे शादी करोगी?
लड़की : नहीं.
संता: मुझे पता था, तुम यही कहोगी?
लड़की: जब पता था तो फिर पूछा क्यों?
संता: यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़ रुपया गंवा देता है, तो उसे कैसा लगता है?




एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया.
जरा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा :
एक गरीब परिवार था, पिता गरीब, माँ गरीब, बच्चे गरीब.
परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब.
स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी.
उनका गरीब ड्राइवर बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था.
बच्चों के पास पुराने Samsung Galaxy S4 मोबाइल थे.
बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही Taj होटल में खाते थे बाकि दिन घर पर.
घर में केवल दो AC थे और वह भी सेकंड हेंड.
सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था



एक नवविवाहित पत्नी ने काम से घर आये पति को कहा,"मेरे पास तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएँगे।"

पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, "अरे मेरी जान मैं इस दुनिया मैं सबसे खुशनसीब आदमी हूँ।"

"मुझे ख़ुशी है की तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी माँ हमारे साथ रहने आ रही है", पत्नी ने कहा।




एक सेल्समैन घर-घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला।

सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है, जिसमें पतियों के रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?

महिला: आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?

सेल्समैन: क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है।





एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी,"क्या तुम शादीशुदा हो?"

आदमी: जी हां।

अन्दर से फिर आवाज़ आयी," तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।"

उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी ,"क्या तुम शादीशुदा हो?"

दूसरा आदमी: जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।

अन्दर से आवाज़ आयी," भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।"






एक गरीब लड़के को अमीर लड़की पसंद आ गई। वह लड़की भी उस लड़के को बहुत पसंद करती थी।
एक दिन जब वह लड़की पास के बगीचे में बैठी थी तो लड़का उसके नजदीक पहुंचा और बोला - यार, तुम बहुत अमीर हो?
लड़की बोली - हां..! तुम्हें पता है, मेरे पिता के पास करोड़ों रुपए है।
लड़का- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं प्यार करता हूं।
लड़की बोली- नहीं।
लड़का- मुझे पता था, तुम यही जवाब दोगी। 
लड़की- जब पता था तो फिर क्यों पूछा?
लड़का बोला- इसीलिए की जब आदमी करोड़ों रुपया गंवा देता है, तो उसे कैसा महसूस होता  है।





दो मित्र सड़क पर जा रहे थे | एक मित्र धीरे-धीरे चलता बीच-बीच में रुक जाता |

दूसरे मित्र ने पूछा - क्या आपका जूता इतना तंग है कि ठीक से चला भी नहीं जाता ?

पहला मित्र - हां, वाकई जूता तंग है |

दूसरा मित्र - तब तो आपको बड़ा कष्ट हो रहा होगा ?

पहला मित्र - हां, थोड़ा-बहुत तो है ही, पर इससे एक लाभ भी तो है |

दूसरा मित्र - वह क्या ?

पहला मित्र - "तंग जूता पहनने से जो कष्ट होता है, उससे दूसरे सभी कष्ट भूल जाते है |






लडका अपनी गर्लफ्रेंड से - अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है |

गर्लफ्रेंड - फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे |

लडका - नहीं वह गोलगप्पे बेचते है |





एक बार संता पेट्रोल-पंप पर स्कूटर लेकर गया और वहां जाकर पेट्रोल भरने वाले से बोला।

संता: "भाई 5 रुपये का पेट्रोल डाल दो।"

संता की बात सुन पेट्रोल भरने वाले सेल्समेन संता का मज़ाक उड़ाते हुए बोला, "भाई इतना सारा पेट्रोल डलवा के कहाँ जाना है?"

संता: "जाना तो कहीं नहीं, बस हम जैसे अमीर लोग तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है।"





कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला।

वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: "किताब पेश की जाये।"

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।

जज मुस्कुराते हुए बोला: "बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।"





एक बार एक लड़का, लड़की से बोला, "तुम मुझसे शादी कर लो।"

लड़की: तुम्‍हारे पास फ्लैट है?

लड़का: नहीं।

लड़की: क्‍या तुम्‍हारे पास बीएमडब्‍ल्‍यू कार है?

लड़का: नहीं।

लड़की: तुम्‍हारी तनख्वाह कितनी है?

लड़का: कुछ भी नहीं।

लड़की: जब तुम्‍हारे पास कुछ भी नहीं है, तो क्या मेरा दिमाग खराब है जो मैं तुमसे शादी करूं?

लड़का: मेरे पास एक बड़ा बंगला है, दो फेरारी और दो पोर्श कारें हैं तो मैं बीएमडब्‍ल्‍यू क्‍यों खरीदूं और मैं खुद पांच फैक्टरियों का मालिक हूँ तो मुझे तनख्वाह की क्‍या जरूरत है।

लड़की: जानू तो फिर मैं अभी अपने घर जाऊं या तुम्हारे साथ ही चलूँ।





संता अपने 12वी मंजिल वाले अपार्टमेंट की बालकनी में खड़ा नीचे देख रहा होता है।

अचानक एक आदमी उसे हाथ हिला के नीचे आने का इशारा करता है।

संता को समझ ना आया फिर उसने सोचा की कोई जान पहचान वाला होगा।

संता लिफ्ट से नीचे पहुंचा और आदमी को जाकर बोला, "हाँ भाई बोलो, क्या बात है?"

नीचे खडा आदमी जो की एक भिखारी था रोते हुए बोला, "भगवान् के नाम पे कुछ दे दो बाबा।"

ये सुन संता को बड़ा गुस्सा आया तो वह वो उस भिखारी को बोला, "मेरे साथ ऊपर आ जाओ।"

संता जानबूझ के उसको लिफ्ट की बजाये सीढियों से उसे ऊपर ले जाता है और घर पहुँच कर संता बड़े प्यार से उस आदमी से कहता है, "बाबा माफ़ करो छुट्टा (चेन्ज) नहीं है कल आना।"




एक औरत अपने बच्चे के लिए रो रही थी।

एक इंजीनियर ने औरत से रोने की वजह पूछी।

औरत ने कहा, "मेरा बच्चा बीमार है और मेरे पास दवा के लिए पैसा नहीं है।"

इंजीनियर ने 1000 का नोट दिया और कहा, "जाओ दवा ले लो और 100 का दूध भी ले लेना और बाकि के पैसे मुझे वापस दे देना।"

औरत थोड़ी देर बाद दवा और दूध ले आई।

बाकी के 650 रुपये इंजीनियर को वापस कर दिए।

इंजीनियर खुश हुआ और सोचने लगा कि नेकी कभी बेकार नहीं जाती।

डॉक्टर को फीस मिल गई।

बच्चे को दवा मिल गई।

और

मेरा नकली नोट भी चल गया।






एक बार फ़ोन की घंटी सुन कर जब संता फ़ोन उठाया तो दूसरी ओर से आवाज़ आयी।

हेल्लो, फ्रिज चल रहा है?

संता: हां, चल रहा है, आप कौन?

फोन करने वाला (कॉलर): तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जायेगा।

कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया।

"हेल्लो फ्रिज है?"

संता गुस्से से बोला: नहीं है।

कॉलर: कहा भी था पकड़ लो, भाग जायेगा।








एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बजाई, जो सुन कर एक बच्चा बाहर आया।

आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?

बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।

आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?

बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है।

आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?

बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं।

आदमी गुस्से में, "तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।"

बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।




एक जाट ताऊ अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था। उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे। ताऊ अपने बड़े बेटे से बोला – “बेटा, तुम मेरे TDI City वाले 15 बंगले ले लो …।”
बेटी से कहा- “तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले …।”
छोटे बेटे से कहा- “तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी…तुझे मैं रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 13 की 20 दुकानें देता हूं।”
आखिर में ताऊ पत्नी से बोला – “मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े, इसलिए मेरे यूनिटी वाले 12 फ़्लैट तुम अपने पास रख लो …।”
पास में खड़ी नर्स, जो यह सब सुन रही थी, बहुत प्रभावित हुई। उसने ताऊ की पत्नी से कहा- “आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं … !”
पत्नी-“कौन अमीर ? … कैसी जायदाद ?…अरे इनका दूध बेचने का धंधा है। हम सबको जिम्मेदारियां बांट रहे हैं सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की…!”





एक जाट ताऊ अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था। उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे। ताऊ अपने बड़े बेटे से बोला – “बेटा, तुम मेरे TDI City वाले 15 बंगले ले लो …।”
बेटी से कहा- “तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले …।”
छोटे बेटे से कहा- “तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी…तुझे मैं रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 13 की 20 दुकानें देता हूं।”
आखिर में ताऊ पत्नी से बोला – “मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े, इसलिए मेरे यूनिटी वाले 12 फ़्लैट तुम अपने पास रख लो …।”
पास में खड़ी नर्स, जो यह सब सुन रही थी, बहुत प्रभावित हुई। उसने ताऊ की पत्नी से कहा- “आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं … !”
पत्नी-“कौन अमीर ? … कैसी जायदाद ?…अरे इनका दूध बेचने का धंधा है। हम सबको जिम्मेदारियां बांट रहे हैं सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की…!”

Comments

Popular posts from this blog

दिवाली मैसेज — Diwali Messages in Hindi | anandtip |anandstatus

  दिवाली मैसेज — Diwali Messages in Hindi ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — Diwali Messages in Hindi एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें आप सभी को दिवाली मुबारक — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली! — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार हैप्पी दिवाली!! — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।।जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। ॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥ — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये...

hindi sairi shayari read top best latest new romantic love sad hot top 10 ten shayari on life > best shayari in english > love shayari in english > hindi shayari in english > funny shayari > most romantic shayari > best shayari page > shayari 123

प्यार 💏 करना सिखा है….नफरतो 😡 का कोई ठौर नही, ❌ बस तु 👈 ही तु है इस दिल ❤ मे….. दूसरा कोई 👆और नही. ❌ छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते.. ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !! हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !! बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे… बड़ी दुआओं से पाया है तुझे… तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे… किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे! दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है! तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है. ❤🌷☘💐💗 क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!❤🌷☘💐💗 न जा...
Pani Se Pyaas Na Bujhi <br> Toh Maikhane Ki Taraf Chal Nikla <br> Socha Shikayat Karun Teri Khudha Se <br> Par Khudha Bhi Tera Ashiq Nikla…<br> <br> Apni Aakhon Ke Samunder Main Utar Jaane De,<br> Tera Mujrim Hoon, Mujhe Doob Ke Mar Jaane De.<br> Zakham Kitne Teri Chaahat Se Mile Hain Mujhko,<br> Sonchta Hoon Kahoon Tujhse, Magar Jaane De<br> <br> <br> Apne Hisse Ki Zindagi To Hum Kabke Jee Chuke,<br> Ab To Sirf Dhadkanon Ka Lihaj Karte Hain,<br> Kya Karen Is Duniya Walon Ka,<br> Jo Aakhari Dhadkano Pe Bhi Aitaraz Karte Hain.<br> <br> Unhein Lagta Hai Ke Hamain Aadat Hai Muskurane Ki,<br> Woh Bewafa Yeh Bhi Na Jane Yeh Ada Hai Gham Chupane Ki<br> <br> Shaher Ki Is Daud Me Daud Ke Karna Kya Hai? <br> Jab Yehi Jeena Hai Dosto To Phir Marna Kya Hai?<br> <br> Ankhen To Pyar Me Dilki Zuban Hoti Hai,<br> Sachchi Chahat To Sada Bezuba...